Skip to content
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: आज 3 जनवरी रविवार को लाल कुआं के नगीना कॉलोनी क्षेत्र में आदर्श जन विकास समिति के द्वारा नशा मुक्ति वह जागरूकता अभियान किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य इन लाल का क्षेत्र में हो रहे अवैध नशे के खिलाफ महिलाओं को युवाओं को क्षेत्रवासियों को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है समिति के अध्यक्ष का कहना है की अवैध नशा बिंदुखट्टा बा लाल कुआं में फल फूल रहा है जिसका असर आने वाले बच्चों पर वह महिलाओं पर पड़ रहा है।
उपाध्यक्ष महेश आर्य जीने युवाओं और महिलाओं को इस जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक जुड़ने की अपील की वह इस जागरूकता अभियान की अध्यक्षता इमरान अहमद जी वह डॉक्टर के पी शर्मा ने की जिसमें तमाम क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए नगीना कॉलोनी के सामुदायिक भवन में इसका समापन किया गया वह सरकार से मांग की गई कि अवैध नशा जल्द से जल्द खत्म किया जाए।
वह दोषियों को सजा दी जाए जागरूकता रैली में अध्यक्ष हरीश लाल जी उपाध्यक्ष महेश आर्य सचिव गणेश दत्त पांडे संगठन मंत्री प्रताप सिंह बिष्ट संगठन सलाहकार राम मदन कश्यप गणेश सिंह नईम अल्वी देव आशीष मंडल डॉक्टर केपी शर्मा इरफान अहमद मेवाराम आरिफ बेग शकुंतला देवी जी प्रीति कश्यप जी रमा देवीनदीम खान विमला देवी खेम पाल तमाम युवा साथी महिलाएं मौजूद थी.