उत्तराखंड

लालकुआं: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 56 लोगों के काटे चालान

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआ बिना मास्क के घूमने वालों पर प्रशासन का लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। बाजार हो या शहर के मुख्य चौराहों समेत सभी जगह बिना मास्क घूमने वाले लोगों के पुलिस चालान काट रही है इसी को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 56 लोगों के चालान काटे तथा से 50 अधिक लोगो के कोविड सेपंल लिये।

बताते चलें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते एंव कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे लोगों के खिलाफ आज उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी के नेतृत्व में प्रशासन ने कोतवाली परिसर में बजार में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जिसमे पुलिस ने 56 लोगों के चालान करते हुए उनसे जुर्माना वसूला तथा मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 50 से अधिक लोगों के कोविड सेपंल लिऐ इस दौरान कुछ लोग रास्ता बदलते नजर आए वही लोगों में हड़कंप भी मचा रहा।

इस दौरान उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह ने नगर के दुकानदारों को मास्क लगाकर बैठने, सैनिटाइजर दुकान पर रखने की अपील की तथा सरकारी कार्यालयों में भी कोविड डेस्क व अन्य गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिये

उन्होंने कहा कि कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।इस मौके पर बरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर,अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल, चिकित्सक लव पाण्डे ,सोनू भारती,सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *