Skip to content
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआं केंद्र की मोदी सरकार के बजट को कांग्रेस ने पूरी तरह से निराशाजनक बताया यहां कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा कर पाने में विफल रही है केंद्र सरकार ने देश की जनता को बजट नहीं झुनझुना पकड़ाने का काम किया है। यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में काग्रेंस अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने कहा कि मोदी सरकार का बजट झूठ और जुमलो की पुड़िया है देश की जनता कि मोदी सरकार के बजट से बड़ी आस लगाये बैठी थी लेकिन मोदी सरकार के बजट ने देश की जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया ।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए बजट में कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाना बहुत दुखद हैं उन्होंने कहा कि बजट में रोजगार शब्द का जिक्र तक नहीं है देश की गिरती अर्थव्यवस्था ,बढ़ती महंगाई ,रोजगार की विकराल समस्या, महिलाओं की सुरक्षा ,किसानों की आमदनी बढ़ाने एवं कृषि क्षेत्र में लागत कम करने ,सस्ती शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा और उद्योग जगत को मजबूत निति देने में मोदी सरकार असफल सिद्ध हुई हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आज तक बढ़ा प्रोजेक्ट नहीं लगाया जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिल सके आम जनता के जेब में पैसे कैसे आएगा इसकी गुंजाइश बजट में नजर नहीं आई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वासियों के साथ मोदी सरकार हर बजट में सौतेला व्यवहार करती आई है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वासियों का अनदेखी करना बड़े दुर्भाग्य की बात है।