Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट मसूर: मसूरी-देहरादून मार्ग पर चुनाखाले के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसलते हुए पैराफिट से जा टकराई. इस हादसे में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों 108 की मदद से देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में भेजा. घायलों के नाम रेहान पुत्र शमशेर (16) व फिरोज पुत्र नईम (20) निवासी साउथ मोहल्ला हरिद्वार है. घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.