covid-19Uncategorizedउत्तराखंड

कहर: मसूरी में कोरोना पाॅजिटिव एक मरीज की मौत

ब्यूरो रिपोर्ट मसूरी: मसूरी में कोरोना संक्रमित 55 साल के एक मरीज की मौत हो गई. मरीज होम आइसोलेशन में था. वहीं मृतक की पत्नी भी कोरोना संक्रमित है, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने होल आइसोलेट किया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को मसूरी में 133 लोगों का सैंपल लिया था, जिसमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनको ओम आइसोलेट किया गया है.

कोविड-19 के इंचार्ज डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित था. जिसे पूर्व में होम आइसोलेट किया गया था, लेकिन गुरुवार को अचानक तबियत खराब हो गई है. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, तभी बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग के साथ कोरोना को मात देने के लिए पुलिस-प्रशासन की अपने स्तर से जुटा हुआ है.

हालांकि पुलिस ने गुरुवार के 55 ऐसे लोगों का चालान काटा जो बिना मास्क के घूम रहे थे. मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है. कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, जो भी लोग नियम का उल्लंघन करते हुए पाये जा रहे है उस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *