Skip to content
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: कृषि बिल के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के भारत बंद के तहत मसूरी में विभिन्न संगठनों सहित कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया व केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति की जमकर आलोचना की व कहा कि केद्र् सरकार तीनों किसान बिल वापस ले। शहीद भगत सिंह चैक पर किसान बिल के विरोध में आयोजित भारत बंद के तहत शहर कांग्रेस, भाकपा, इप्टा व ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता एकत्र हुए और कंेद्र सरकार के किसान विरोधी बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने के लिए कई हथकंडे अपना रही है व भ्रांतिया फैला रही है। जबकि किसान अपने हक हकूकों की मांग बिल में कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह बिल किसानों के हक हकूकों को समाप्त कर प्राइवेट पूंजी पतियों के हित का बिल है। किसान चाहता है कि सरकारी मंडी बंद न हो बड़ी फर्मों को कांटेक्ट फार्मिंग से किसानो को नुकसान होगा।
उन्होंने कहा कि आज किसानों के समर्थन में देश के 24 राजनैतिक संगठन सहयोग कर रहे हैं और यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक केंद्र सरकार किसान विरोधी बिल वापस नहीं ले लेती। इस मौके पर ट्रेड यूनियन नेता आरपी बडोनी ने कहा कि किसानों के समर्थन में पूरा देश सड़कों पर है उनकी जायज मांगो के समर्थन में ट्रेड यूनियन साथ में है। उन्हांेने कहा कि किसान विरोधी तीनों बिल जब तक वापस नहीं लिए गये तब तक चुप नहीं बैठा जायेगा। यह आंदोलन अब जन आंदोलन बन गया है।
इस मौके पर इप्टा की ओर से जनगीत गाये गये, वहीं कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, जय प्रकाश उत्तराखंडी, केदार चैहान, प्रदीप भंडारी, अर्जुन भंडारी, विनोद सेमवाल, राम प्रसाद कवि, भगवती प्रसाद कुकरेती, पालिका सभासद नंद लाल, भाकपा नेता देवी गोदियाल, असलम खान, पूरण सिंह, सलीम अहमद, इप्टा के सतीश कुमार, सुधीर डोभाल, राजेश सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर मसूरी विधानसभा युवा कांगे्रस के अध्यक्ष वसीम खान ने भी केंद्र सरकार के किसान विरोधी तीनों काले कानूनों का विरोध किया है तथा भारत बंद का समर्थन किया है व लोगांें से अपने प्रतिष्ठान बंद करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक उनके साथ युवा कांग्रेस खड़ी रहेगी।