उत्तराखंड

मिस उत्तराखंड 2021 फर्स्‍ट लुक राउंड में शामिल हुईं 27 माडल, दिसंबर में होगा ग्रैंड फिनाले

देहरादून। मिस उत्तराखंड 2021 सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से आयोजित मिस उत्तराखंड-2021 के फर्स्‍ट लुक राउंड का बुधवार को आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्‍न शहरों से 27 माडल ने अपना परिचय दिया। ये सभी माडल अब अलग-अलग राउंड में प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले दिसंबर में आयोजित जाएगा।

राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में आयोजित फर्स्‍ट लुक राउंड में देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, धारचुला आदि जगहों की प्रतिभागी शामिल हुईं। आयोजक दलीप सिंधी ने बताया कि इन माडल के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए अब ग्रूमिंग क्लासेज शुरू होंगी। जिसमें ड्रेस, मेकअप से लेकर उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स राउंड को निखारा जाएगा।

दलीप सिंधी ने बताया कि प्रतियोगिता के विभिन्‍न राउंड के बाद ग्रैंड फिनाले दिसंबर में होगा। वहीं प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों का कहना था कि इस कांटेस्ट का इंतजार पिछले साल से था। हालांकि कोरोना की वजह से मौका इस साल मिल पाया। आयोजक राजीव मित्तल ने बताया कि पिछले साल कोरोना की वजह से आयोजन नहीं हो पाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *