24 घंटे में मिले कोरोना के 93 हजार से ज्यादा मरीज, देश में कुल केस 53 लाख के पार
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। हर दिन कोरोना के 90 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 93 हजार 337 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1247 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले एक दिन में नए केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 53, 08,014 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 10 लाख 13 हजार 964 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 85 हजार 619 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 42 लाख 8 हजार 431 लोग रिकवर हो चुके हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,81,911 कोरोना जांच की गई है जबकि अभी तक 6,24,54,254 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं।
कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 21,656 नए मामले आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,67,496 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग
के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 405 मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 31,791 हो गई है।विभाग के मुताबिक इलाज के बाद शुक्रवार को कुल 22,078 मरीजों को छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 8,34,432 हो गई। राज्य में अब 3,00,887 मरीजों की इलाज चल रहा है।
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2,283 नए मामले सामने आए
विभाग के अनुसार, मुंबई महानगर में दिन के दौरान 2,283 मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले 1,80,668 तक पहुंच गए, जबकि 52 और मौत के मामले सामने आने के बाद महानगर में मृतकों की संख्या बढ़कर 8,375 हो गई। पुणे शहर में कोविड-19 के 1,875 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 1,38,268 हो गई, जबकि बीमारी के कारण 28 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,165 तक पहुंच गईं।
राजस्थान में कोरोना से 15 और लोगों की मौत
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई, जबकि रिकार्ड 1817 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,290 हो गई। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1308 हो गई है। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 307 लोगों की, जोधपुर में 130, बीकानेर में 101,अजमेर में 93, कोटा में 92 मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक कुल 92,265 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
झारखंड में कोरोना वायरस से 12 और मरीजों की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गई, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 602 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को संक्रमण के 1,478 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 68,578 हो गई। इसके मुताबिक, राज्य के 68,578 संक्रमितों में से 54,052 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।