उत्तराखंड

बुजुर्ग को गोली मारकर मौके से फरार बदमाश! घायल अस्पताल रेफर, तलाश में जुटी पुलिस

रुड़की से देवम मेहता की रिपोर्ट:  रुड़की के रामपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई और सूचना पुलिस को दी गई, साथ ही घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल बुजुर्ग को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए बदमाशो की तलाश शुरू कर दी, शहरभर और मुख्य मार्गो पर संघन चैकिंग अभियान शुरू किया गया।

जानकारी के अनुसार रुड़की के रामपुर निवासी 70 वर्षीय इऱफान मस्जिद से नमाज़ पढ़कर अपने घर लौट रहे थे, तभी पहले से ही घाट लगाए बैठे बाइक सवार दो बदमाशों ने बुजुर्ग पर फायर झोंक दिया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और सूचना पुलिस की दी गई। सूचना पाकर कोतवाली गंगनहर व सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुँचे, और घटना स्थल का जायजा लेते हुए बदमाशो की तलाश शुरू कर दी।

वही घायल बुजुर्ग को ग्रामीणों व परिजनों ने उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुँचे एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया है, तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है।

डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग खतरे से बाहर है फिर भी एहतियातन उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने बताया परिजनों से भी बात की गई है और आसपड़ोस से भी जानकारियां जुताई जा रही है। प्रथमद्रष्टय मामला गलत आइडेंटिटी का प्रतीक होना लग रहा है, इसके साथ ही बदमाशो की तलाश शुरू कर दी गई है। वही क्षेत्रीय विधायक हाजी फुरकान अहमद ने भी पुलिस से जल्द से जल्द बदमाशो की गिरफ्तारी की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *