Skip to content
रिपोर्ट भगवान सिंह: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अब भाजपा के मुख्यमंत्रियों को भी कांग्रेस की मनरेगा योजना तारणहार लग रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने 100 दिन से #मनरेगा के कार्य दिवस बड़ाकर के 150 दिन करने की घोषणा की है। यूँ केंद्र सरकार उनको अनुमति देगी, नहीं देगी इसमें संदेह है और फिर Trivendra Singh Rawat जी आपने अच्छा सोचा, मगर आपको शायद यह ध्यान में नहीं है कि उत्तराखंड के अंदर 100 दिन के सापेक्ष लोगों को केवल 37 दिन मनरेगा में काम मिल रहा है, पहले इस सापेक्षता के प्रतिशत बढ़ाइये, फिर 150 दिन कार्य दिवस बढ़ाने का ढोल पीटिये और ऐसा आप करते हैं तो हम आपको शाबाशी भी देंगे।
