Skip to content
रिपोर्ट भगवान सिंह: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत महंगाई, कमर तोड़ महंगाई, सुरसा के मुंह की तरीके से बढ़ती हुई महंगाई, पेट्रोल_डीजल, गैस के दाम आसमान की तरफ बढ़ते हुये और सरकार, लोगों से लूटकर अपना खजाना भरने में लगी हुई है।
कांग्रेस कल महंगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कर रही है, कांग्रेस के इस राष्ट्रव्यापी_प्रदर्शन के साथ अपनी एकजुटता जाहिर करने के लिये व इस महंगाई के विरोध में मैं, कल अपने देहरादून स्थित आवास पर प्रातः 8 से 9 बजे तक मौन_उपवास” पर बैठूंगा।