राष्ट्रीय

श्मशान घाट दुर्घटना में 38 लोगों का रेस्कूय! सुनें चश्मदीद की जुबानी!  CM ने दिए कार्रवाई के निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट गाजियाबाद: आज दोपहर मुरादनगर के उखलारसी गांव स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए गए 50-60 लोग लेंटर गिरने से दब गए हैं. जिसमें अब तक तकरीबन 19 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों और घायलों को गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में भेजा जा रहा है. यहां पर एक श्मशान घाट में छत धंस गई है. इसकी चपेट में कई लोग आ गए। साथ ही अब तक 38 लोगों का रेस्कूय किया गया है.

हादसे के चश्मदीद उधम सिंह ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे के करीब तकरीबन 50-60 लोग अपने अपने मृतक परिचित का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट गए हुए थे. चिता को मुखाग्नि देने के बाद वह सभी पंडित जी की बात सुनने के लिए लेंटर के नीचे खड़े हो गए थे. चश्मदीद ने बताया कि जिस लिंटर के गिरने से यह हादसा हुआ है, उसका लगभग 2 महीने पहले ही निर्माण हुआ था और उसमें अभी भी निर्माण कार्य चल रहा था.

वहीं, घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए तत्काल राहत पहुंचाने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि मंडल आयुक्त मेरठ और आईजी रेंज को मौके पर जाकर घटना की रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने मामले की जांच रिपोर्ट भी मांगी है.

पुलिस के अनुसार गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के उखलारसी गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर परिजन और सगे संबंधी मृत व्यक्ति को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचे थे. परिजन मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर ही रहे थे, तभी श्मशान घाट का लैंटर भरभरा कर गिर पड़ा.

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल पहुंचे गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ एक्शन होगा. करीब 38 घायल अस्पताल लाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *