रिपोर्ट/आशीष बिष्ट: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को किसान आंदोलन के समर्थन में राजभवन कूच किया.
आज कॉंग्रेस के द्वारा राजभवन कूच के मध्यम से प्रदेश मेँ बिगड़ती व्यवस्थाओं और किसानों के हित हेतू बड़ी संख्या मेँ आए हुए कार्यकर्ताओ के माध्यम से एकरूपता का संदेश देने की कोशिश की गयी ।
कॉंग्रेस कमेटी के सेनापति प्रीतम सिंह के द्वारा प्रदेश सरकार को जमकर कोसा गया । बतौर प्रीतम प्रदेश सरकार किसानों और युवाओं के हित हेतू संवेदनशील नहीं है , ऐसी सरकार को तुरंत उखाड़ फेंकने का काम प्रदेश की जनता करेंगी ।
इस कूच मेँ युवा कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप चमोली एवं प्रदेश प्रवक्ता नवनीत कुकरेती भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे । प्रदेश महासचिव संदीप चमोली के राजीव भवन मेँ पहुँचते ही सभी समर्थक अपने नेता के पक्ष मेँ नारेबाजी करने लगे । संदीप चमोली के समर्थको के संख्या बल को देखते ही प्रीतम सिंह और प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव भी गदगद हुए और कई बार उनके नाम का संबोधन क़िया गया.
जिस तरह की आज भीड़ आज कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओ ने इकठ्ठा की उससे संदेश देने की कोशिश की गयी की सभी नेता एकजुट है और पार्टी मेँ कोई फूट नहीं है । यह बात दीगर है की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कार्यक्रम से नदारद रहे ।