उत्तराखंड

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमिहीनों को नगर क्षेत्र के बाहर आवास दिए जाने के विरोध में एक बार फिर नगर पालिका बोर्ड एकजुट

सितारगंज से चरन सिंह की रिपोर्ट: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमिहीनों को नगर क्षेत्र के बाहर आवास दिए जाने के विरोध में एक बार फिर नगर पालिका बोर्ड एकजुट दिखाई दे रहा है। आज नगर पालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे व सभासदों ने एक बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमिहीनों को जो आवास नगर क्षेत्र के बाहर दिए जा रहे हैं। उस पर अपनी आपत्ति दर्ज की तथा मुख्य सचिव शहरी विकास को पत्र लिखकर कहा है कि जिस समय इस योजना के लिए भूमि चिन्हित की जा रही थी।

तब नगरपालिका बोर्ड को विश्वास में नहीं लिया गया और ना ही नगर पालिका बोर्ड को इसकी कोई जानकारी दी गई और नगर क्षेत्र से 11-12 किलोमीटर दूर उकरौली गांव में जमीन चिन्हित कर ली गयी। जिसका पूरा बोर्ड विरोध करता है तथा साथ ही यह मांग करता है कि नगर के भूमिहीनों को दिए जाने वाले आवास नगर क्षेत्र के अंदर ही दिए जाएं एवं पत्र में यह भी मांग की है कि जिन लोगों के पास भूमि है ऐसे लाभार्थियों की स्वीकृत डीपीआर की धनराशि शीघ्र नगर पालिका को उपलब्ध करायी जाए ऐसे लाभार्थी प्रतिदिन नगर पालिका में आकर कर्मचारियों से विवाद करते हैं। जिससे नगर पालिका के अन्य कार्य भी प्रभावित होते हैं।

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे के अलावा सभासद प्रमोद रावत, जहूर इस्लाम, सचिन गंगवार, रवि रस्तोगी, रहमत हुसैन, लक्ष्मण राणा, सभासद प्रतिनिधि अकरम बेग, राधेश्याम सागर, पंकज गहतोड़ी, नितिन चौहान, जिलानी अंसारी, वारिस अंसारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *