उत्तराखंड

Nainital News: 500 करोड़ के घोटाले के एक आरोपी की मौत, कोर्ट में पेश होने आया था नैनीताल– News18 Hindi

[ad_1]

नैनीताल: राज्य में चर्चित एनएच 74 भूमि मुआवजा घोटाले के आरोपी पूर्व सहायक चकबंदी अधिकारी गणेश प्रसाद निरंजन का निधन हो गया. वो नैनीताल अपनी पत्नी के साथ आए थे. कल उनको एंटी-करप्शन कोर्ट में पेश होना था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया है. शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. दरअसल गणेश प्रसाद अपनी पत्नी के साथ नैनीताल घूमने आए थे और बसेरा होटल में रुके थे. शाम को मंदिर जाने के बाद होटल की तरफ लौटे तो उनकी तबियत अचानक खराब हो गई. आनन-फानन में गणेश प्रसाद को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गणेश प्रसाद निरंजन रुद्रपुर में सहायक चकबंदी अधिकारी के पद तैनात थे. बीडी पांडे जिला अस्पताल के डॉ. सीतांशु शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टिता से मौत का कारण हार्टअटक लग रहा है. लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. हांलाकि गणेश प्रसाद की मौत की खबर के बाद हरिद्वार से नैनीताल पहुंचे दामाद योगेश गंगवार ने कहा कि होटल में मुंह से झाग निकल रहा था लेकिन अस्पताल में उनको नहीं बचाया जा सका. नैनीताल के सीओ विजय थापा ने कहा कि मौत की असल वजह के लिये पोस्टमार्टम किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद असल मौत की वजह पता चलेगी और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

500 करोड़ के घोटाले में आरोपी थे गणेश प्रसाद

राज्य के उधमसिंह नगर में चर्चित एनएच 74 भूमि मुआवजा घोटाले में गणेश प्रसाद भी आरोपी थे. उघम सिंह नगर में हुए 500 करोड़ से ज्यादा के घोटाले में बैक डेट पर जमीन को कृर्षि से अकृर्षि कर किसानों और अन्य लोगों को फायदा पहुंचाया गया था. कई लोगों को लाखों का मुआवजा तो कई को करोड़ों में दिया गया था. हाईकोर्ट से अधिकांश आरोपियों को जमानत मिल चुकी. एंट्री करप्शन कोर्ट में ट्रायल भी आखिरी दौर में है. आरोपों पर बहस के लिये केस को लगाया गया है जिसमें कल एंट्री करप्शन कोर्ट में उनकी भी पेश होनी थी लेकिन कोर्ट पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई है.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *