उत्तराखंड

भारत में आज से शुरू पहले चरण का टीकाकरण कार्यक्रम! जानिए तैयारियां…

ब्यूरो रिपोर्ट हैदराबाद : भारत में पहले चरण का टीकाकरण अभियान आज शुरू होगा. टीकाकरण के लिए लगभग सभी राज्य को टीके मिल चुके हैं. पहले चरण में खुराक प्राप्त करने के लिए लगभग 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स पहली पंक्ति में हैं.

पूरे देश में एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी और सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.

इन्हें दी जाएगी पहली वैक्सीन
राजस्थान में जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर भंडारी को सबसे पहले टीके की खुराक दी जाएगी, जबकि मध्य प्रदेश में एक अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और एक सहायक समेत अन्य लोग सबसे पहले टीका लेने वालों में शामिल होंगे.

डेढ़ करोड़ खुराक का ऑर्डर
टीकाकरण के लिए केंद्र ने कोविशील्ड की 1.1 करोड़ खुराक और कोवैक्सीन की 55 लाख खुराक की खरीद के आदेश दिए हैं, जिसका उत्पादन हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा किया गया है.

ये है कीमत
कोविशील्ड की कीमत 200 रुपये प्रति खुराक है. वैसे भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की कुल 38.5 लाख खुराक के लिए प्रति खुराक 295 रुपये ले रहा है लेकिन 16.5 लाख खुराक मुफ्त प्रदान कर रहा है. इसलिए, कोवैक्सीन की कीमत प्रति खुराक 206 रुपये है.

इन राज्यों में मुफ्त टीकाकरण
कुछ राज्यों जैसे तमिलनाडु, केरल, बिहार और पश्चिम बंगाल ने मुफ्त टीका देने की घोषणा की है, जबकि महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से वैक्सीन के खर्चे को वहन करने की अपील की है.

यहां प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए भारत के सभी राज्यों में केंद्रीय सरकार द्वारा आवंटित की गई वैक्सीन का विवरण दिया जा रहा है.

राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, असम, आंध्र प्रदेश और हरियाणा ऐसे राज्य हैं, जिन्होंने कोवैक्सीन के लिए हां कहा है.

दिल्ली, आंध्र, तेलंगाना, पंजाब कोविशील्ड का उपयोग करेंगे, जबकि छत्तीसगढ़ ने कोवैक्सीन की प्रभावकारिता पर सवाल उठाया.

सारे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.

दिल्ली में, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में एलएनजेपी अस्पताल में एक डॉक्टर, एक नर्स और एक सफाई कर्मचारी को कोविड-19 का टीका दिया जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी में 81 केंद्रों पर कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू होगा.

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में एक केंद्र से टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि मुंबई में नौ केंद्रों पर टीकाकरण होगा.

पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने बताया कि टीकाकरण अभियान के पहले दिन शहर में 800 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की खुराक दी जाएगी.

अधिकारियों ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों समेत कुछ अन्य लोगों को टीके की पहली खुराक दी जाएगी और अभियान के दौरान 16,000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे.

असम में, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत विश्व सरमा ने बताया कि 1.9 लाख स्वास्थ्यकर्मियों में से 6,500 को पहले दिन टीका लगाया जाएगा.

टीकाकरण को लेकर मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने बताया कि हमने पूरी तैयारी कर ली है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ ही टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी.प्रदेश के 150 टीकाकरण केंद्र पर हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. हमें वैक्सीन के 5 लाख 6 हजार डोज मिले हैं. जिन्हें हमने सभी कोल्ड स्टोरेज पॉइंट पर पहुंचा दिया है. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.

मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पहले 1149 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस रणनीति को बदलते हुए केंद्रों की संख्या 150 कर दी. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का कहना है कि हमने टीकाकरण के लिए 4 दिन का लक्ष्य रखा है.सप्ताह के बाकी 3 दिन बच्चों के सामान्य टीकाकरण के लिए हैं. ताकि उसमें कोई नुकसान न हो. सभी कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से हो रहे हैं.

वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कल से देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कल करीब तीन हजार केंद्रों से टीकाकरण की शुरुआत होगी. प्रत्येक सेंटर पर करीब सौ व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा. साथ ही कहा कि पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को टीका लगाने की योजना है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने एक करोड़ 65 लाख डोज़ खरीदा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *