Skip to content
रिपोर्ट भगवान सिंह: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार बड़ी जोर से नगाड़ा बजा रही है कि हम गैरसैंण में बजट सत्र आहूत कर रहे हैं, अच्छी बात है। हम पहले ही यह कर चुके हैं, लेकिन बजट सत्र का अर्थ केवल कुछ दिन की लीपापोती नहीं होना चाहिये। सत्र, सत्र होना चाहिये और फिर यदि सरकार कम-से-कम ट्रायल बेसेस पर डेढ़ महीने ही सही, यदि सरकार का संचालन गैरसैंण से करती है तो मैं कहूंगा कि यह सही दिशा में एक छोटा कदम है और यदि बजट_सत्र के साथ सरकार भाग आती है, तो फिर ये गैरसैंण और गैरसैंणियत के साथ खड़ी उत्तराखंडियत का अपमान है।
