Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादूनः भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में 584 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 85,853 पहुंच गया है. जबकि 76,770 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
वहीं, अब तक 1408 लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश में अभी 6074 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 85,853 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 9 लोगों की मौत हुई है.