Skip to content
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: आज राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला में भाजपा नेता व शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा डोईवाला विकास खण्ड में सामूहिक आयोजन किया। वहीं दूसरी ओर 25 दिसम्बर, 31 दिसम्बर व 1 जनवरी को सभी धार्मिक स्थल व होटल ओर शादी विवाह, सामूहिक कार्यक्रम व पार्टियों में सरकार द्वारा रोक लगाई गई है। जो कि भाजपा सरकार के दोहरा चरित्र को दर्शाता है।
एक तो लॉकडाउन में व्यापारी आर्थिक तंगी से गुजर रहे है, ओर जब अब व्यापारी अपने व्यापार को उभारने की कोशिश रहा है, ओर इस समय व्यापारियों का सीजन भी है, तो आज होटल ओर शादी-विवाह, सामूहिक कार्यक्रम व पार्टियों में रोक लगा दी गई है। मगर भाजपा अपने कार्यक्रम पूरी धूम धाम से कर रही है। क्या ये आदेश सिर्फ व्यापारियों और आम नागरिकों के लिए ही बनाया गया है। इस दोहरे मापदंड की कांग्रेस कड़ी नींदा करती है, ओर साथ ही साथ सरकार को यह भी बताना चाहती है कि, इस तरह के दोहरे मापदंडों के द्वारा व्यापारियों व जनता का शोषण ना किया जाए।