उत्तराखंड

उपमहानिरीक्षक ने किया SDRF वाहिनी जोलीग्रांट में निर्माण कार्यों निरीक्षण! दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट : 29 दिसम्बर को रिद्धिम अग्रवाल उपमहानिरीक्षक SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा जोलीग्रांट वाहिनी में चल रहे निर्माण कायों का भौतिक निरीक्षण किया,

ज्ञातव्य हो कि जोलीग्रांट एयरपोर्ट के निकट 23 हेक्टर क्षेत्र मेंकार्यदायी संस्था UDRP (PIU) द्वारा SDRF वाहिनी मुख्यालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसका निरीक्षण कर उपमहानिरीक्षक महोदया द्वारा निम्न दिशानिर्देश दिए गए।

  1. निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन परियोजना की भौतिक प्रगति के अनुसार प्रोजेक्ट को तय समय में पूर्ण किए जाने हेतु यदि अन्य संसाधनों एवमं अधिक मजदूरों की आवश्यकता हो तो इसे तत्काल पूर्ण किया जाए।जिससे निर्माणाधीन परियोजना मानक अनुरूप तय समय पर पूर्ण की जा सके

  2. निर्माणाधीन परियोजना से संबंधित कार्यों की व्यापक मासिक रिपोर्ट बनाते हुए महोदया के समक्ष प्रस्तुत किया जाए

  3. कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण की गुणवत्ता एवमं मानक संबंधित जो भी जांच रिपोर्ट हो उसे तत्काल ही महोदया के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।

  4. निर्देशित किया गया किया गया कि एसडीएमए में उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा समन्वय स्थापित कर निर्माणाधीन प्रयोजना की प्रत्येक माह मासिक स्तर पर मॉनिटरिंग कराई जाए|

  5. निर्देशित किया गया कि phase 2 के तहत निर्माण होने वाले ट्रेनिंग कॉम्पोनेन्ट की डीपीआर जल्द से जल्द से पूर्ण कर प्रस्तुत किया जाए।

  6. निर्देशित किया गया कि फेस 2 के तहत बनने वाले ट्रेनिंग कॉम्पोनेन्ट (वेव कैनाल क्रिएटर ) के निर्माण में यदि आवश्यक हो तो सहायता हेतु आईआईटी के विशेषज्ञों का सहयोग लिया जाए।

वाहिनी निर्माण कार्यो के निरीक्षण एवम वाहिनी भ्रमण के दौरान ,उप सेनानायक अजय भट्ट, सहायक सेनानायक अनिल कुमार शर्मा, कर्नल एच पी थपलियाल (s.e.c.s) P I U, ओ पी मिश्रा ( टीम लीडर C. S.C ) वाजिद अली आवासीय अभियंता पी आई यू  अंकित सेमवाल सहायक अभियंता पी आई यू, आमोद रतूड़ी सहायक अभियंता पी आई यू, आर कॉल (एन के जी )के सलाहकार, अरविंद शाह प्रोजेक्ट मैनेजर , sdrf निरीक्षक जगदीश पन्त मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *