Skip to content
डोईवाला सेजावेद हुसैन की रिपोर्ट: करीब 3 सुखोई विमानों ने दून के आसमान में भारी गर्जना के साथ उड़ान भरी। हालांकि विमान एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हुए। लेकिन एयरपोर्ट रनवे के काफी करीब से आसमान से उड़ान भरते हुए सुखोई विमान आगे बढ़ गए। सुखोई विमान को काफी नीचे उड़ान भरने के कारण लोग घरों से बाहर आ गए। और काफी लोग छतों पर चढ़कर इन विमानों को देखने लगे।
हालांकि आज दोपहर करीब 1:45 बजे के लगभग इन सुखोई विमानों ने देहरादून के आसमान में उड़ान भरी। ओर आसमान में सुखोई विमान एक छोर से दूसरे छोर उड़ान भरते रहे। आसमान में कई उड़ान भरने के बाद सुखोई विमान दून के आसमान से आगे बढ़ गए। सुखोई विमान की भारी गर्जना से ऐसा लग रहा था जैसे दून के आसमान में कोई खास ट्रेनिंग या एयर शो किया जा रहा हो।
दरअसल दो विमान आसमान में काफी ऊंचाई पर उड़ रहे थे, जो नीचे से दिखाई नहीं दे रहे थे। सिर्फ उनकी आवाज ही लोगों तक पहुंच रही थी। जबकि एक विमान आसमान में काफी नीचे एयरपोर्ट के ऊपर उड़ान भर रहा था। जिसे लोग कुछ ही पल देख पाए। ओर देखते ही देखते विमान आंखों से ओझल हो गये।