नरेश बंसल ने ली राज्यसभा सांसद की शपथ,देखे पूरी खबर
रिपोर्ट, निधी शर्मा डेली पोस्ट दिल्लीः
उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को लोकसभा सचिवालय और लोकसभा के महासचिव के पद पर नियुक्त किये जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बधाई और शुभकामनायें दी हैं।उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह कल सोमवार को लोकसभा में महासचिव के पद पर नियुक्त कर दिए गए । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्पल कुमार अपने नये दायित्व का पूरी निष्ठा और कुशलता से निर्वहन करेंगे।
बता दें कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह को 1 दिसंबर 2020 से कैबिनेट सचिव के रैंक और दर्जे में लोकसभा सचिवालय और लोकसभा के महासचिव के पद पर नियुक्त किया है।
श्री नरेश बंसल जी ने कहा कि वह नव दायित्व को पूरी निष्ठा व इमानदारी से निर्वाहन करेंगे व राज्य व देश हित मे कार्य करेंगे।उनका मंत्र सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास होगा। वह राज्य और केंद्र सरकार के बीच सेतु के रूप में कार्य करेंगे व उत्तराखंड राज्य मे विकास कैसे हो,केन्द्रीय योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्रदेश को मिले यही उनका प्रयास होगा।उन्होंने कहा की केन्द्रीय नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर दिखाया है वह उस पर खरा उतरेगे ।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नेता सदन डा थावरचंद गहलोत जी, केन्द्रीय संसदीय कार्यमंत्री श्री प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल जी, वी मुरली धरन जी,केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक जी,सांसद अजय भट्ट जी आदी अन्य सांसद व उनके परिवार जन व राज्य सभा के अधिकारी उपस्थित रहे ।