Skip to content
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: लॉकडाउन के कारण इस वर्ष डिग्री कॉलेजों के काफी संख्या में छात्र फेल हुए हैं जिस वजह से नाराज छात्रों ने कॉलेज के गेट पर धरना देकर मांग उठाई है कि जिन विषयों में छात्र फेल हुए हैं उनकी परीक्षा दोबारा से कराई जाए क्योंकि जिस प्रकार से कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण कक्षाएं बाधित रही और इस बार की परीक्षाएं भी नए तरीके से कराई गई जो कि छात्रों पर भारी पड़ी है।
हालांकि यूनिवर्सिटी के नियमानुसार यदि कोई छात्र दो विषयों में फेल होता है तो वह दोबारा परीक्षा दे सकता है लेकिन अधिकांश छात्र तीन विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं जिसके लिए छात्रों ने यूनिवर्सिटी को पत्र लिखकर मांग की है कि तीन विषयों की परीक्षा कराई जाए जिससे छात्रों को पास होने का मौका मिल सके।
इस संबंध में एनएसयूआई छात्र संगठन और छात्रों की कॉलेज प्रशासन से वार्ता भी हुई के बाद छात्रों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।