Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: राजधानी देहरादून से एक बड़ी ख़बर सामने आ ई है। दरअसल 16 महीने से लापता व्यक्ति का कंकाल प्रेमनगर क्षेत्र के जंगल की झाड़ियों से बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की. जिसमें पुलिस को कंकाल के पास से एक पहचान पत्र मिला. जिसके बाद मृतक की पहचान राजेश राणा टिहरी गढ़वाल निवासी के रूप में हुई.
वही पुलिस ने पहचान पत्र के मुताबिक मृतक के परिजनों को देहरादून बुलाया और कंकाल की शिनाख्त के लिए उनका डीएनए भेजा. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही मौत के कारणों का पता लगा लिया जाएगा.
दरअसल थाना प्रेम नगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान घटनास्थल से बरामद पहचान पत्र के अनुसार थाना प्रेमनगर पर एक सितंबर 2019 को पंजीकृत मानव गुमशुदगी से संबंधित गुमशुदा राजेश राणा निवासी टिहरी गढ़वाल दर्ज किया गया था. पुलिस ने मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों को बुलाया.