Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं राजधानी देहरादून से बड़ी ख़बर सामने आ ई है। जहां एक बड़ा वाहन हादसे का शिकार हो गया है। दरअसल देहरादून के शिमला बाईपास में गुरुवार को एक ट्रक पुल का पैराफिट तोड़ते हुए नीचे गिरा गया। ट्रक में रेत भरी हुई थी।
दरअसल हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। ट्रक शिमला बाईपास से आईएसबीटी की तरफ आ रहा था। मौके पर पहुंच कर टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। ट्रक में चालक सहित 4 लोग मौजूद थे। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं। इस दौरान बिजली के दो पोल भी गिर गए। जिससे आपपास के क्षेत्र में बिजली भी गुल है।