बर्ड फ्लू पर मंत्री रेखा आर्य ने ली अधिकारियों की अहम बैठक! DJP अशोक कुमार को लिखा पत्र
बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए राज्यमंत्री रेखा आर्य की ओर से राज्य स्तरीय और जनपद स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है. इसके तहत राज्य स्तरीय समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तराखण्ड शासन होंगे. वहीं, जनपद स्तरीय समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सम्बंधित जिले के जिलाधिकारियों को सौंपी गई है.
पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश के पोल्ट्री किसानों को बर्ड फ्लू के प्रति जागरूक करने के लिए आगामी 14 जनवरी को गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न पशु चिकित्सक और वैज्ञानिक शामिल होंगे. इस गोष्टी के माध्यम से पोल्ट्री किसानों के साथ ही आम जनता को बर्ड फ्लू के बचाव को लेकर जागरूक किया जाएगा.
वहीं, दूसरी तरफ राज्यमंत्री रेखा आर्य की ओर से यह साफ किया गया है कि वर्तमान में प्रदेश के पोल्ट्री सेक्टर में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में फिलहाल प्रदेश का पोल्ट्री सेक्टर्स बर्ड फ्लू से सुरक्षित है.
वहीं, एहतियात के तौर पर के सभी पोल्ट्री फार्म संचालकों को अलर्ट रहने को कहा गया है. यदि उनके काम में किसी पक्षी की प्राकृतिक मौत भी होती है तो पोल्ट्री फार्म संचालक को विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना देनी होगी, ताकि पक्षी का सैंपल जांच के बरेली भेजा जा सके.
डीजीपी को लिखा खत, मांगा सहयोग
बर्ड फ्लू की रोकथाम के मद्देनजर प्रदेश के पड़ोसी राज्यों हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से कुक्कुट और अंडों के आयात पर अग्रिम आदेशों तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे में इन दोनों ही राज्यों से कुकुट और अंडों का आयात न हो सके, इस पर नजर बनाए रखने के लिए राज्य मंत्री रेखा आर्य ने डीजीपी अशोक कुमार खत लिखकर सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का आग्रह किया है.
बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए एक दिवसीय कार्यशाला