Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: फर्जी दस्तावेज बनाकर 14 फर्जी रजिस्ट्रियां कर करीब 1.5 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है. मामले में रायपुर पुलिस ने गिरोह के चौथे बदमाश को रेसकोर्स स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया.
दरअसल इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि, तीसरा आरोपी पहले से ही जेल में बंद है. मामला 22 अप्रैल का है. फर्म मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के मालिक इस्लाम और मनीष ने पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराई थी कि फुरकान अली उर्फ अहमद और रितेश मिश्रा ने साथ मिलकर मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के नाम से एक फर्जी फर्म का व्यापार शुरू किया है.
उन्होंने देहरादून में रजिस्ट्रेशन बनाने के बाद मैसर्स सनसेट के नाम से नैनीताल बैंक में खाता खोला और धोखाधड़ी करनी शुरू की. फुरकान अली और महराज सिंह बिष्ट को सनसेट बिल्डवेल का सर्वेसर्वा बनाते हुए 14 व्यक्तियों के नाम पर मैसर्स सनसेट बिल्डवेल की फर्जी रजिस्ट्रियां की. फिर DHFL देहरादून से लोन पास करवाकर लगभग 1.50 करोड़ रुपए हड़प लिए. दोनों की तहरीर पर रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की. जांच के दौरान फुरकान और महराज सिंह के अलावा विशाल भी धोखाधड़ी में संलिप्त पाया गया.
थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आज विशाल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में फुरकान और रितेश को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि, महराज सिंह पहले से ही जेल में बंद है.
आज डालनवाला पुलिस ने इंश्योरेंस के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक शख्स को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया. आरोपी एक साल से पुलिस के साथ आंख-मिचौली खेल रहा था. आज उसे कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है.
मामला दिसंबर 2019 का है, जब प्रवीण कुमार झा ने मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. प्रवीण ने बताया कि अज्ञात लोगों ने उनके ससुर शिव कुमार झा को फोन कर विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों के नाम पर करीब 33 लाख की धोखाधड़ी की. पीड़ित की तहरीर के आधार पर डालनवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.
पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि बदमाशों ने सिग्नेचर वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी बनाकर पीड़ित से इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी की और 7 लाख 51 हजार पैसे हड़प लिए. सिग्नेचर वेल्थ मैनेजमेंट का डायरेक्टर माधवेंद्र लंबे समय से फरार चल रहा था. आज उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया.