Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है जी हां जहां एक ओर शराब की दुकानों को कार्यवाही करते हुए सील कर दिया गया है वही करोना काल के दौरान शराब के ठेकों को बंद कर दिया गया है। तो वहीं राजधानी देहरादून से अवैध शराब पिलाने का मामला सामने आया है।
आपको बता दें कि थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कैनाल रोड पर एक रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान टीम द्वारा अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब को लेकर रेस्टोरेंट के मालिक को जमकर फटकार लगाई गई।
साथ ही टीम द्वारा क्लब संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर मौके पर मौजूद अवैध शराब को जब्त किया गया। पिछले कई दिनों से आबकारी विभाग को रेस्टोरेंट्स में शराब पिलाए जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए देर रात छापेमारी कर अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब जब्त कर ली।
दरअसल सहायक आबकारी आयुक्त मनोज उपाध्याय ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद क्लब में छापेमारी की कार्रवाई की गई है। मौके पर प्रबंधक से कागजात मांगे गए तो उनके द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाए गए। मनोज उपाध्याय ने कहा कि उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।