Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट मुंबई : मॉडल-अभिनेत्री गौहर खान ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की रस्म की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. अपने पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, “मेहंदी की रात आयी! मेरी जान, मेरे भाई असद खान को इस बेहद प्यारे से तोहफे के लिए शुक्रिया, जिसे मैंने पहन रखा है.
उन्होंने कहा कि चार साल पहले उसने मुझे यह तोहफा दिया था. तुम शादी में तो नहीं आ पा रहे हो, लेकिन तुम्हारा प्यार मेरे साथ है.मेरे इस खास दिन पर तुम्हारी भेजी हुई दुआ को पहनना बहुत स्पेशल है. यह आपके लिए है भाई.”
गौहर तस्वीरों में जरीदार येलो कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.अपने लुक को उन्होंने सोने की चुड़ियों और बेहद कम मेकअप के साथ पूरा किया था और साथ में सिर को जरी के दुपट्टे से भी ढंक रखा था. कुछ दिन पहले गौहर ने निकाह से पहले चिक्सा के रस्म की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जो काफी वायरल हो रही हैं. गौहर अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से शादी रचा रही हैं, जो कि एक कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. वह जाने-माने संगीत निर्देशक इस्माइल दरबार के बेटे हैं.