Skip to content
रिपोर्ट अभिषेक अग्रवाल: हे0 न0 ब0 ग0 के0 विवि0 के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई बिड़ला परिसर स्वयंसेवी आशुतोष और भूमिका का चयन गणतंत्र दिवस परेड 2021 के लिए हुआ है। 31 दिसम्बर से 31 जनवरी तक दिल्ली में यह शिविर आयोजित होगा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममता आर्य ने कहा कि स्वयंसेवीयो की महन्त रंग लाई।
दोनों स्वयंसेवीयो का चयन विश्विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है रा0 से0 यो0 समन्वयक प्रो0 ओ0 के0 बेलवाल ने खुशी जताते हुए कहा कि इस वर्ष बिड़ला परिसर से दो स्वयंसेवी ने पूर्व गणतंत्र दिवस परेड मे प्रतिभाग किया था और दोनों का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए होना विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है वही कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रो0 अन्नपूर्णा नौटीयाल एवं छात्र अधिष्ठाता प्रो0 पी0 एस0 राणा ने स्वयंसेवीयो को शुभकामनाएँ दी।