मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं बद से बतर बनी हुई है ।सरकार दावा तो करती है कि स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदेश में बहतर करने के लिए सरकार प्रयास रत है जो कि ऐसा नजर नही आता वही अगर मसुरी विधायक गणेश जोशी की बात की जाये तो जोशी ने तो एक न्यूज चैनल पर साफ कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति हम जमीनी स्थर पर खरे नहीं उतर पाए आज भी प्रदेश के दुर्गम इलाखों में स्वास्थ्य सेवाएं ठीक नही है।
विधायक जोशी के इस बयान पर समाज सेवी मनीष गोनियाल ने कहा कि जोशी ने मुख्यमंत्री टीएसआर पर सवाल खड़े कर दिए बीजेपी विधायक जोशी जी ने स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल बताई मसूरी विधायक जोशी ने मसूरी की जनता जोशी जी से नाराज है तो उन्होंने सबका ध्यान भटकाने के लिए स्वास्थ सेवा का मुद्दा उठाया है।
ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय मुख्यमंत्री जी के पास है क्या जोशी अपने मुख्यमंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं क्या जोशी जी के इस बयान से बीजेपी मैं अंदरूनी हॉट या साजिश कि बू आ रही है जोशी जी ने 8 साल से आवाज क्यों नहीं उठाई क्या टीएसआर सरकार निकम्मी है जो खुद उनके तीन बार के विधायक ने इन पर नाराजगी जता रहे हैं ऐसे में बीजेपी सरकार में क्या सवाल खड़े होते हैं टीएसआर को बताना चाहिये की ऐसा क्यों है और नहीं तो विधायक जोशी इन पर उंगली क्यों उठा रहे हैं।
वहीं श्री गोनियाल ने प्रदेश की शिक्षा नीति पर भी सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय 10 वी व12वी के बच्चों को बहुत परेशानीयो का सामना करना पड़ा क्योंकि ऑन लाईन क्लॉस जब विद्यालय द्वारा दी जा रहीं थी तो अधिकतर बच्चे इससे वंचित रहे क्योंकि दूर दराज गाँवो में तो टॉवर है ही नही उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त होना बहुत जरूरी है ।उन्होंने कहा कि अब चुनाव नजदीक हैं तो विधायक जोशी मसुरी विधानसभा में सक्रिय होने लगे है।