Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट मसूरी: पर्यटन नगरी मसूरी से दुख भरी खबर सामने आ रही है बता देती पर्यटन नगर मसूरी घंटाघर के पास सनातन धर्म मंदिर के प्रथम तल पर गोदाम में आग लग गई है। आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दरअसल लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस की टीम लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि मौके पर दो दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।
दरअसल स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 8 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी। आग लगने के कारण लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। प्रथम दृष्टया में मामला शार्ट सर्किट का लग रहा है।
वहीं पुलिस ने बताया कि तेल का गोदाम होने के कारण आग पर काबू पाने में पुलिस और फायर बिग्रेड को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मौके पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं।