Skip to content
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: उत्तराखंड राज्य को सही दिशा में ले जाने के लिए आज फिर पहाड़ के गांधी इन्द्रमणि मणि बड़ोनी की बहुत जरूरत है। लेकिन यह गांधी अब हमें सिर्फ उनके विचारों को अपनाने से ही मिलेगा। आज सरकारों को भी बड़ोनी के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है। अभी बड़ोनी के सपनों का उत्तराखण्ड बनना बाकी है।
उक्त विचार मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने यहाँ बड़ोनी चैक पर उत्तराखण्ड आन्दोलन के प्रेणता इन्द्रमणि मणि बड़ोनी की 97 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इससे पूर्व उन्होंने इन्द्रमणि मणि बड़ोनी की प्रतिमा पर माला पहनाकर तथा पुष्प् अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस स्थान पर पालिका की ओर से बड़ोनी की आदमकद प्रतिमा लगाई जायेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भी बड़ोनी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और इन्द्रमणि मणि बड़ोनी अमर रहें के नारे लगाए।
इस मौके पर इन्द्रमणि मणि बड़ोनी विचार मंच के महासचिव प्रदीप भण्डारी ने कहा अब सरकार पहाड़ के गांधी और उनके विचारों को भूलने लगी है। उनकी जयंती पर मात्र एक काला विज्ञापन देकर इतिश्री कर लेती है। जरूरत बड़ोनी के विज्ञापन की नहीं है बल्कि उत्तराखंड राज्य निर्माण की मांग के पीछे बड़ोनी जी के जो सपने थे उनको जमीन पर उतारने की है।
उन्होंने कहा कि अब वे बड़ोनी जी के विचारों को समूचे पहाड़ में ले जायेंगें तथा नई पीढ़ी को बड़ोनी जी के व्यक्तित्व से रूबरू कराने के लिए निकट भविष्य में फिल्म भी बनाएंगे। इन्द्रमणि मणि बड़ोनी विचार मंच के अध्यक्ष पूरन जुयाल ने कहा कि पहाड़ के गांधी की प्रतिमा उत्तराखंड विधानसभा, सचिवालय, मुख्यमंत्री आवास और समस्त सरकारी कार्यालयों में स्थापित होनी चाहिए।
उत्तराखण्ड आन्दोलन के प्रेणता इन्द्रमणि मणि बड़ोनी को उनके जन्मदिन पर पुष्पांजलि देने वालों में मंच के अध्यक्ष पूरन जुयाल, महासचिव प्रदीप भण्डारी, मसूरी व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, साहित्यकार जय प्रकाश उत्तराखंडी, रंगकर्मी राजेश शर्मा, फिल्मकार राजेंद्र रावत, कमलेश भण्डारी, धर्मपाल पंवार, कपिल मलिक समेत अनेक लोग शामिल रहे।