उत्तराखंड

कनालीछीना में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था एंव कर्मचारियों की शीघ्र तैनाती पर पूर्व पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: पिथौरागढ़ तहसील कनालीछीना में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था एंव कर्मचारियों की शीघ्र तैनाती पर पूर्व पंचायत अध्यक्ष किशन भंडारी ने सीएमओ को ज्ञापन दिया। बता दे कि उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनालीछीना में कुल 12 कर्मचारी तैनात थे जिसमें से डाक्टर, स्टाफ नर्स, डाटा इंट्री आपरेटर, स्वच्छक, व महिला चिकिस्ता अधिकारी तैनात है जिनका वेतन कनालीछीना के नाम से दिया जा रहा है म।
जो कि अपनी सेवा वहाँ दे ही नही रहे हैं, जिस कारण सीमांत क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह चरमरा गयी, कनालीछीना तहसील के स्वास्थ्य केन्द्र का लाभ लेने वृहद संख्या में दूर दूर के लोग आते है पर स्वास्थ्य केन्द्र में चिकत्सको की कमी व तमाम व्यवस्थाओं के अभाव में उन्हें निराश लौटना पड़ता है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में सभी लोग आवश्यकीय कोविड-19 की ड्यूटी में जनपद मुख्यालय में कार्य कर रहे हैं ज्ञापन के प्रतिउत्तर में सीएमओ पिथौरागढ डा०पंत द्वारा अवगत कराया गया कि कनालीछीना के प्रतिनिधिमण्डल की समस्या के मध्यनजर उपरोक्त 12 कर्मचारियों में से कुछ कार्मिकों को जल्द वापस भेजने की कार्यवाही की जायेगी।
वही पूर्व पंचायत अध्यक्ष किशन भंडारी ने कहा कि वे मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी के दिये गये आश्वासन का सम्मान करते है अगर जल्द शीघ्र कार्मिकों की तैनाती कार्यवाही नही होने की दशा में कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन के लिए भी बाध्य होंगे
दीपक जोशी जनपद पिथौरागढ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *