Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार का नाम मनी लॉन्ड्रिंग में आने पर कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अगस्त्यमुनि मुख्य बाजार में प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका.
दरअसल कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का नारा देने वाली सरकार के मुख्यिा का औद्योगिक सलाहकार ही 180 करोड़ का गबन कर देते हैं. जब से भाजपा सरकार प्रदेश में आई है, तब से भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. अफसर शाही हावी हो गई है. सरकार पर उसके ही विधायक आरोप लगा रहे हैं.
सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन और पुतला दहन में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरीश गुसाईं, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कंडारी, पूर्व प्रमुख विनोद चन्द्रा, पूर्व जिपंस एवं सांसद प्रतिनिधि दीपा देवी सहित कई कार्यकर्ताओं मौजूद थे.