उत्तराखंड

18 वे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी! पालिका अध्यक्ष, समर्थकों ने भैंस के आगे बीन बजा कर दिया संदेश

सितारगंज से चरन सिंह की रिपोर्ट: सितारगंज के विकास कार्यों को प्रारंभ कराए जाने एवं एडीएम कांडपाल के स्थानांतरण सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर नगर पालिका परिसर में आज 18 वे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा।आज धरना स्थल पर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे तथा उनके समर्थकों ने भैंस के आगे बीन बजा कर यह संदेश दिया.

उन्होंने बताया कि अट्ठारह दिन लगातार नगर पालिका परिषद में रुके हुए विकास कार्यों को प्रारंभ कराए जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि जैसे शासन और प्रशासन भैंस बन गई है और लगातार चल रहे धरना प्रदर्शन से भी उसके कान में जूं नहीं रेंग रही है ऐसा लग रहा है कि जैसे भैंस के आगे बीन बजाने जैसा हो गया है तथा धरना स्थल पर सभा कर वक्ताओं ने कहा कि शासन और प्रशासन आंदोलनकारियों को आंदोलन उग्र करने के लिए उकसा रहे हैं.

पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने चेतावनी दी कि अगर अब प्रशासन ने सुध नहीं ली। तो वह अपना धरना प्रदर्शन मेन चौराहा सितारगंज पर प्रारंभ कर देंगे।और नगर में अगर शांति व्यवस्था बिगड़ती है। इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन उप जिलाधिकारी महोदय सितारगंज की होगी उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वह आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो जाएं।

आज धरना स्थल पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामाशंकर, व्यापार मंडल महामंत्री राजीव गुप्ता, सभासद सचिन गंगवार, जहूर इस्लाम, प्रमोद रावत, लक्ष्मण राणा,अकरम बैग, जिलानी अंसारी, राधेश्याम सागर, सोनू माटा, मुख्तियार अहमद, नीरज चौहान, सुजीत, विनीत, नितिन चौहान,दीपक चौहान,राजकुमार बाल्मीकि, अमन बाल्मीकि, विनय कुमार, सचिन वाल्मीकि, राजेश बाल्मीकि, विक्की गुप्ता, कैनन जॉर्डन, वसीम मियां, विजय सक्सेना, चिंटू,गोविंद प्रसाद, महंगी प्रसाद, गौरव, सूरज, पप्पू, नरेंद्र कुमार, सज्जाद सैफी, विनय कुमार, रामचंद्र, जितेंद्र सागर, लोकेश जोशी, वीरेंद्र, लालमोहन,कृष्णा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *