Skip to content
रिपोर्ट भगवान सिंह: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सारे देश को बहुत बधाई। भारतीय_क्रिकेट_टीम ने हम सबका मस्तक ऊंचा कर दिया है और इस अभूतपूर्व विजय में उत्तराखंड का भी अभूतपूर्व योगदान है। थैंक्यू Rishabh Pant, आपने अपने अविजित 89 रन के दम पर भारत को बॉर्डर_गावस्कर_ट्रॉफी” अपने पास रखने का सौभाग्य प्रदान किया, सारी टीम बधाई के पात्र है।
ऋषभ की अभूतपूर्व इनिंग और जज्बे ने उन नौजवानों को बहुत प्रेरित किया होगा, जिन्होंने रुड़की में उसके साथ गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेला होगा या दिल्ली में जो उसके साथ क्रिकेट खेलते हैं। उत्तराखंड ने हमेशा खेल जगत को प्रतिभाएं दी हैं और उनमें से एक हमारी प्रतिभा ऋषभ पंत, जिन्होंने इस समय भारत के लिये गौरव बढ़ाने का कारण बने हैं।