पोस्टर लगाने को लेकर विवाद! आप कार्यकर्ताओं ने कराई थाने में प्राथमिकी दर्ज – उमा सिसोदिया
देहरादूून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड की सभी सीटों पर चुनाव लडना बीजेपी के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। आज आप प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने नेहरु काॅलोनी थाने में बीजेपी के कुछ कायकर्ताओं के खिलाफ तहरीर दी है। उमा सिसोदिया ने बताया कि बीती रात आप पार्टी के धर्मपुर विधानसभा के कुछ कार्यकर्ता पार्टी के पोस्टर लगा रहे थे, इसी दौरान बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की, और उन्हें पोस्टर लगाने से जबरन रोकते हुए डराया धमकाया।
आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महिला होने के नाते शांति बनाए रखी। जिसके बाद आज पार्टी प्रवक्ता ने इस पूरे प्रकरण पर नाराजगी व्यक्त की। उमा सिसोदिया ने कहा कि एक ओर बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष के दौरे के दौरान पूरे शहर को बैनर पोस्टरों से ढक दिया गया , लेकिन जब आप पार्टी के कार्यकर्ता पोस्टर लगा रहे थे, तो बीजेपी के नेताओं को यह रास नहीं आया। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी , आप पार्टी से घबरा गई है इसलिए वो अपनी महिला कार्यकर्ताओं को आगे करते हुए आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी कर रही है।
वहीं आप कार्यकर्ता ने बताया कि जिस घर में पोस्टर लगाया गया ,उसके मकान मालिक से पूछ कर ही पोस्टर लगाया गया ,लेकिन इसके बावजूद भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने यह कहकर जबरन पोस्टर हटा दिया ,कि यह बीजेपी बाहुल्य क्षेत्र है यहां पर पोस्टर नहीं लगने दिया जाएगा । इसके बाद आप कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी की गई।
उमा ने कहा कि आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसी के विरोध में नेहरु काॅलोनी थाने पहुंचकर 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी पुलिस को दी है। इस दौरान पुलिस से यह मांग की गई कि उक्त लोगों पर कार्यवाही की जाए। इस दौरान आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया के साथ धीरज रावत,दीपक सेहलवाल,वसीम,राजेश शर्मा,जितेन्द्र पंत,रविन्द्र पडियार,हिमांशू पुंडीर,नितिन सिंह,राजेन्द्र गैरोला,हितेश चैधरी मौजूद रहे।