उत्तराखंड

उत्तराखंड: प्रदेश में बिजली दरों में हो सकती है बढ़ोतरी! पढ़िए विस्तार से…

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून;: प्रदेश में एक अप्रैल से बिजली महंगी होगी। इसके लिए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है।

उत्तराखंड में लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ने वाला है, माना जा रहा है कि जल्द ही उत्तराखंड में बिजली की दरों में बढ़ोतरी होना लगभग तय है। हालांकि इसमें किसान बीपीएल परिवारों और 100 यूनिट बिजली खर्च करने वालों के लिए राहत दी गई है।

अब नए टैरिफ का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा जाएगा। दरअसल दस जनवरी के अंक में ही इस बात का खुलासा किया था कि प्रदेश में बिजली दरों में बढ़ोतरी हो सकती है।

मीडिया रिपोर्टर की माने तो घरेलू दरों में 1.99%, एलटी उद्योगों में 2.5%, कमर्शियल दरों में 4.05% तथा उद्योगों में 5.13% तक का प्रस्ताव भेजा गया है। यूपीसीएल ने 4.5% के कुल औसत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा गया है। इन विधिवत नई दरों का प्रस्ताव ऊर्जा निगम द्वारा उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को भेज दिया गया है।

किसानों, बीपीएल और 100 यूनिट खर्च करने वालों को राहत. बिजली दरों की कीमतों की बढ़ोतरी में रखे गए प्रस्ताव में किसान, बीपीएल परिवारों और 100 यूनिट खर्च करने वालों को राहत दी गई है।
आयोग द्वारा इस प्रस्ताव का परीक्षण कर मार्च के आखरी सप्ताह मे नई दरें जारी करेंगे, जो 1 अप्रैल से लागू किए जाएंगे।
प्रस्ताव में बिजली दरों की बढ़ोतरी
श्रेणी          वर्तमानदर       प्रस्तावित दर

घरेलू            4.44                 4.53

कमर्शियल     6.30                6.65

उद्योग            6.03              6.35

गुरुवार को एमडी डॉ. नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में बताया गया कि इस साल केवल नौ करोड़ रुपये की बढ़ोतरी का प्रस्ताव यानी 0.12 प्रतिशत भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *