Skip to content
कोटद्वार से भगवान सिंह की रिपोर्ट: कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैप में चल रही है । 13वे दिन देहरादून जिले कि सेना भर्ती के दौरान फर्जी प्रमाण पत्रों के साथ 52 मुन्ना भाइयों को सेना के अधिकारियों ने उस वक्त पकड़ लिया जब फर्जी प्रमाण पत्रों को लेकर भर्ती होने की कोशिश कर रहे थे.
वहीं सेना के अधिकारी ने बताया इन युवकों के पास बुलंदशहर मुजफ्फरनगर देवबंद सहारनपुर के शैक्षणिक प्रमाण पत्र थे जबकि मूल निवास देहरादून और हरिद्वार की थी जब ड्यूटी पर तैनात सेना के अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने इन युवकों से पूछा हाई स्कूल कब पास की इसका जवाब नहीं दे पाए . वहीं सेना का खुफिया विभाग मुन्ना भाइयों से पूछताछ कर रही है।