Uncategorized

गढ़वाल DIG नीरू गर्ग ने रेप के बाद हत्या के प्रकरण पर पीड़त परिवार से कही ये बात

ब्यूरो रिपोर्ट हरिद्वार: ऋषिकुल में मासूम की रेप के बाद हत्या के प्रकरण की गूंज आज उत्तराखंड विधानसभा में भी सुनाई दी. विपक्ष द्वारा इस मुद्दे को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाया गया. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा फरार आरोपी पर एक लाख के इनाम की घोषणा की गई.

वहीं, आज इस घटना के जल्द खुलासे के लिए गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग को जांच अधिकारी भी बनाया गया. जिसके बाद आज वे पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं. गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग ने पीड़त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी.

इस दौरान डीआईजी नीरू गर्ग ने हरिद्वार की जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की. उन्होंने कहा जिले की पुलिस इस मामले में पूरी शिद्दत से कार्य कर रही है. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आधा दर्जन से ज्यादा टीमें जमीनी स्तर पर कार्य कर रही हैं.

वहीं, इस मामले में हरिद्वार एसएसपी ने कहा कि जिन लोगो द्वारा इस प्रकरण में सड़कें जाम की गई हैं और माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है उनके खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है. ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा.

हालांकि मुलाकात के बाद पीड़ित परिजनों ने कहा कि डीआईजी नीरू गर्ग ने उन्हें जल्द न्याय का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा दोनों अपराधियों को फांसी से कम सजा नहीं दी जाएगी. पुलिस द्वारा इस मामले में हमार सहयोग मांगा गया है. हम पुलिस की करवाई से संतुष्ट हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *