शासन ने पुलिस विभाग को तोहफा देते हुए 5 आईपीएस अधिकारियों के किए प्रमोशन
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादूनः शुक्रवार को उत्तराखंड शासन ने पुलिस विभाग को तोहफा देते हुए 5 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन किए हैं. उत्तराखंड गृह विभाग से 5 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति की गई है. इनमें 2003 बैच की आईपीएस अधिकारी विम्मी सचदेवा को जोकि वर्तमान में जनगणना संचालन एवं नागरिक पंजीकरण के निदेशक हैं, उन्हें प्रमोशन करके पुलिस महानिरीक्षक के सम्यक पदोन्नति दी गई है.
वहीं, 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिरीक्षक यानी एडीजी के पद के सम्यक प्रमोशन दिया गया है. जबकि, 2008 बैच के आईपीएस अधिकारियों निवेदिता कुकरेती, पी रेणुका देवी और बरिंदरजीत सिंह को पदोन्नत कर सलेक्शन ग्रेड दिया गया है.