Skip to content
देहरादून से शगुफ्ता परवीन की रिपोर्ट: आज उत्तराखंड युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश महासचिव संदीप चमोली के नेतृत्व में विकास भवन स्थित पीआरडी कार्यालय में ज्ञापन एवं विरोध प्रदर्शन किया गया. संदीप चमोली ने कहा कि पीआरडी मात्र मंत्री नेताओं के बच्चों को रोजगार देने का एक माध्यम बन चुका है. उन्होंने कहा कि अभी तत्काल में सचिवालय में 50 व्यक्तियों की विभिन्न विभागों में कार्य हेतु पीआरडी से मांग की गई थी, परंतु जिन लोगों का पहले से पीआरडी में पंजीकरण है उनको रोजगार न देकर भाजपा के मंत्री और नेता और कुछ उच्च अधिकारी अपने चहेतों को पीआरडी अधिकारियों पर दबाव बनाकर रोजगार देने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिसका की पीआरडी यूनियन भी पुरजोर विरोध कर रही है. ऐसे लोगों को नौकरी पर रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिनका की पीआरडी में पंजीकरण तक नहीं है. नौकरी के बाद गुपचुप तरीके से उनका पंजीकरण किया जा रहा है. हालांकि आज इसके विरोध में युवा कांग्रेस उत्तराखंड द्वारा पीआरडी मुख्यालय का घेराव एवं ज्ञापन दिया गया. साथ ही पीआरडी अधिकारी को अवगत कराया गया कि अगर इस धांधली को जल्दी से रोका नहीं गया तो युवा कांग्रेस पीआरडी मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी और तालाबंदी करेगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी !