covid-19उत्तराखंड

कोरोना का प्रकोप: शुक्रवार को प्रदेश में मिले 725 नए संक्रमित

देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना का ग्राफ तेजी से पांव पसार रहा है। देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 725 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 81,211 पहुंच गया है. जबकि 72,987 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
वहीं, अब तक 1341 लोगों की जान जा चुकी. प्रदेश में अभी 5934 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 81,211 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं, शुक्रवार के दिन 508 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 89.87% पहुंच गया है.
उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बृहस्पतिवार को हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कुल 725 संक्रमित मरीज मिले है। वही आज संक्रमितों की अपेक्षा 508 मरीज स्वस्थ होने के साथ ही 72987 अभी तक ठीक हो कर अपने घरो को जा चुके है।
वही आज अल्मोड़ा 20 , बागेश्वर 18 , चमोली 57, चम्पावत 00, देहरादून से दून 256 , हरिद्वार 43, नैनीताल 115 , पौड़ी 79 , पिथौरागढ़ 55 ,रुद्रप्रयाग 18 , टिहरी 3 , उधमसिंहनगर 30 और उत्तरकाशी में 21 मरीज मिले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *