Skip to content
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: श.दु.मल्ल राज.स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को गुजरात से आल इंडिया रूरल डेविलपमेंन्ट प्रोग्राम में प्रो. हीरल मेहता ,प्रो. व्यास व हार्दिक शाह तथा अमेरिका से गौरांग वैष्णव ने स्वेच्छिक शिक्षण का प्रशिक्षण दिया। प्रो. हीरल मेहता ने बताया कि किस प्रकार टीम गठित होगी व नेतृत्व के गुणो को विकसित किया जाएगा।
उत्तराखंड के धारकोट ग्राम को मुख्यमंत्री व ऑरेप (All India Rural Empowerment Program) द्वारा अंगीकृत किया गया है। जहां शिक्षण कार्य होने हैं। प्रो. व्यास ने बताया कि गुजरात में 12 गांव व 200 शिक्षक इस प्रकार का कार्य कर रहे हैं। हार्दिक शाह ने इस कार्य के अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान अर्चित गौतम व अंजली रावत ने स्थानीय समस्याओं के विषय मे बताया।प्रो. एस. पी.सती ने कहा कि इससे स्थानीय लोगो को बहुत लाभ मिलेगा व छात्र-छात्राओं में जागरूकता आएगी। डॉ अञ्जलि वर्मा ने कहा कि युवाओं में ऊर्जा है जिसे सकारात्मकता की ओर ले जाने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में डा० एस० के० कुड़ियाल,सोनाली राणा ,अंजलि रावत ,ज्योति फर्स्वाण , आशीष व्यास व आसिफ अली ने प्रतिभाग किया।