पौड़ी: एसएसपी द्वारा चलाया चेकिंग अभियान! डेढ़ दर्जन वाहनों के विरुद्ध हुई कार्यवाही
पौड़ी गढ़वाल से भगवान सिंह की रिपोर्ट :एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी के निर्देशों के अनुपालन में आज थाना पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमे संयुक्त चेकिंग टीम के द्वारा वाहन चालकों से कोरना काल मे अपने अपने वाहनों से यात्रा करने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने ओर ओवर स्पीड , शराब पीकर वाहन न चलाने ओर यातायात के नियमो का पालन करने की अपील की गयी। तथा साथ ही साथ वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमो से भी अवगत कराया गया।
परिवहन विभाग के साथ थाना पुलिस की इस कार्यवायी में करीब डेढ़ दर्जन भर वाहनों के विरुद्ध एम वी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है तथा मास्क न पहनने वाले करीब 11 लोगो का चालान किया गया । ओर ऐसे लोगो को मोके पर मास्क भी वितरण किये गये । उक्त अभियान के सम्बंध में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उक्त अभियान में परिवहन विभाग पौड़ी से TTOजयंत वशिष्ट और थाना सतपुली पुलिस टीम शामिल रहे।