Skip to content
पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट:आज कांग्रेस विधानसभा प्रभारी भुवन पाण्डे एंव कांग्रेस नेता खजान चंद्र गुड्डू (पुर्व राज्य दर्जा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार) के द्वारा नगर के गंगोलीहाट बाज़ार में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भाजपा सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर खजान ने कहा कि जब से राज्य में डबल इंजन की सरकार आई है तब से प्रदेश के हालात बद से बद्तर से हो गये है।
आये दिन सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस,व खाद्य सामाग्री के दाम दुगने बडा दिये जिसकी सीधी मार गरीब जनता पर पड रही है, उन्होंने कहा कि गर सरकार समय रहते इन सभी विषयों पर ध्यान नही देगी तो सरकार के खिलाफ उग्र आन्दोलन करने पर कांग्रेस पार्टी बाध्य होगी इस मौके पर व्यपारी वर्ग तथा कांग्रेसी कार्यकर्ता और आम जनता ने उनके साथ मौजूद रही।