Skip to content
पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: शौर्य दिवस के अवसर पर बजरंग दल एंव अन्य हिन्दू वादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नेत्रदान का संकल्प किया। जनपद पिथौरागढ में डा तारा सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक सोनम पांडे के नेतृत्व में डा कच्चाहारी आश्रम में संगठन द्वारा नेत्रदान करने का संकल्प लिया साथ ही मिष्ठान वितरण किया व सदस्यता का भी अभियान किया गया संयोजक सोनम ने कहा कि शौर्य दिवस पर बजरंग दल एंव हिन्दू वादी संगठन द्वारा नेत्र दान करने की पहल का, संकल्प लिया है जो कि नव पीडी को नव चेतना देना होगा उन्होंने कहा कि जल्द ही संगठन घर घर जाकर लोगो को नेत्रदान करने जागरूक करने का, अभियान चलाया जायेगा।
साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा स्वामी कच्चाहारी ने कहा कि हिन्दू वादी संगठन लंबे समय से समाज में नव जागृति लाने का कार्य कर रहा है और आज का यह संकल्प निश्चित तौर पर समाज में नव जागृति लायेगा कार्यक्रम में पवन नाथ, सुरेश बंजरंगी, मनोज सामंत, संजय सिंह, सूरज बिष्ट, हिमांशु कोहली, राकेश कुमार, किरन प्रसाद, प्रकाश ठकुराठी,दिनेश कुमार, महेश जोशी, सुभाष भट्ट, नीरज समेत दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे।