प्रोपर्टी डीलर ने की आत्महत्या
रुड़की। प्रॉपर्टी डीलर का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार कलियर थाना क्षेत्र में दोनों के गंगनहरों के बीच स्थित दरगाह पीरग़ैब साहब के समीप कुछ लोगों ने एक पेड़ पर एक युवक का शव लटका देखा।
शव देखते ही मौके सनसनी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कपड़ों की तलाशी लेने पर बरामद हुई आईडी के आधार पर उसकी पहचान फरमान पुत्र फजलुर्रहमान उम्र 35वर्ष निवासी जबरदस्तपुर कोतवाली क्षेत्र सिविल लाइंस के रूप में हुई पुलिस ने परिजनों को सूचना दी इसके साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता लगा कि फरमान ने कलियर में बुधवार को एक प्लॉट खरीदा था और वह प्रॉपर्टी खरीद बेच का कार्य भी करते थे। और लंढौरा में कपड़े की दुकान भी है।इसके साथ ही फरमान ने घर में चप्पल बनाने की मशीन लगाई हुई थी और उसका भी व्यापार वह करते थे।आज सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर जबरदस्त पुर से कलियर पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।