Skip to content
रायबरेली से उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट: रायबरेली लालगंज बैसवारे के बहुआयामी विकास के लिए लालगंज में आयोजित नववर्ष मिलन कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार साझा किए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह ने भी कहा कि कि मैं मुख्यमंत्री से बात कर बैसवारा जिला बनाने का पूरा प्रयास करूंगा वही बैसवारा विकास समिति के तत्वधान में संपन्न हुई।
इस बैठक में बैसवारे को जिला बनाने की मांग जोर जोर से उठी और इसे पूरा करने की दिशा में सार्थक पहल करने का सभी ने संकल्प लिया कस्बे के निराला नगर स्थित होटल प्रताप पैलेस में नववर्ष मिलन कार्यक्रम में बस वाले का सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक विकास के लिए सभी को प्रयास करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी व बैसवारा विकास समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि कोरोना काल के दरमियान हर वर्ग हर क्षेत्र में पिछड़ा है इसलिए राजनीतिक दलों व समाजसेवा से जुड़े लोगों तथा प्रबुद्ध जनों से आग्रह किया कि इस बैसवारा के विकास में अपनी अपनी भागीदारी का इमानदारी से मिलजुल कर निर्वहन करें जिससे समूचा क्षेत्र विकास की गति पकड़ सके और पुनः यहां सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करने के लिए पुरानी परंपरा कायम रह सके उन्होंने कहा कि सभी लोग राजनैतिक विद्यसत्ता को भूलकर क्षेत्र के विकास में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें इसमें सभी को विचार करने की जरूरत है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक दानवीर सुरेंद्र बहादुर सिंह ने क्षेत्र के विकास पर चर्चा की अपने सार्थक प्रयासों का विस्तृत ब्यौरा रखते हुए बैसवारा को जिला बनाने के से लेकर क्षेत्र के सांस्कृतिक सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए होने वाले हर कार्यक्रम में सहयोग का आश्वासन दिया पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडे ने करीब 28 वर्षों से लंबित लालगंज में मुंसिफ न्यायालय की स्थापना के लिए प्रयास करने की बात कही।
इस अवसर पर देवेंद्र बहादुर सिंह डॉक्टर निरंजन राय पूर्व चेयरमैन सुरेश नारायण सिंह बच्चा बाबू चेयरमैन रामबाबू गुप्ता पूर्व मंत्री पंजाबी सिंह राजेश सिंह फौजी राम नारायण श्रीवास्तव आशीष सिंह प्रोफेसर एसएन सिंह ओमप्रकाश सिंह मनोज सिंह जंग बहादुर सिंह कांग्रेसी नेता रविंद्र सिंह सहित संचालन कर रहे सुरेश सिंह आदि प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।